एसडीएम की अध्यक्षता में पारदर्शिता से संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया, चुनावों की बिछी बिसात
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
जिला सिरमौर की नगर पंचायत राजगढ़ में आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के सभागार कक्ष में वार्ड आरक्षण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह पूरी प्रक्रिया उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) राजगढ़, श्री राजकुमार ठाकुर की अध्यक्षता में अत्यंत पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरी की गई।एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ नगर पंचायत में कुल सात वार्ड हैं।
इनमें से वार्ड संख्या 2 और 3 को पहले ही अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। आज की प्रक्रिया में, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित इन दो वार्डों में से वार्ड संख्या 3 को अनुसूचित जाति महिला (SCW) के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।
इसके उपरांत, शेष पांच अनारक्षित वार्डों (वार्ड संख्या 1, 4, 5, 6 और 7) में से महिला आरक्षण के लिए लॉट (ड्रॉ) प्रक्रिया का आयोजन किया गया। ड्रॉ के माध्यम से, वार्ड संख्या 4 और 6 को सामान्य महिला के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।
इस प्रकार, नगर पंचायत राजगढ़ में वार्डों के अंतिम आरक्षण की स्थिति अब स्पष्ट हो गई है,
जो इस प्रकार है:
* वार्ड संख्या 1: अनारक्षित * वार्ड संख्या 2: अनुसूचित जाति (पुरुष) * वार्ड संख्या 3: अनुसूचित जाति (महिला) * वार्ड संख्या 4: महिला आरक्षित (सामान्य) * वार्ड संख्या 5: अनारक्षित * वार्ड संख्या 6: महिला आरक्षित (सामान्य) * वार्ड संख्या 7: अनारक्षितवार्ड आरक्षण प्रक्रिया के पूर्ण होने के साथ ही राजगढ़ में नगर निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मी और बढ़ गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





