लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ की सड़कों पर लावारिस गोवंश बना हादसों का कारण, प्रशासनिक उदासीनता से जनता बेहाल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजगढ़ में लावारिस गोवंश की बढ़ती संख्या ने ट्रैफिक अव्यवस्था और दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ा दिया है। न तो सरकारी योजनाएं असर दिखा रही हैं, न ही पंचायतें और प्रशासन ठोस कदम उठा रहे हैं। भूख, बीमारी और यातायात की चपेट में जान गंवाते ये बेजुबान पशु अब प्रशासनिक विफलता की जीवंत मिसाल बन चुके हैं।

राजगढ़

सड़कों पर मंडरा रहा जानलेवा खतरा

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बस स्टैंड से अस्पताल तक हर रास्ते पर गोवंश का कब्जा
राजगढ़ के पुराने और नए बस स्टैंड, हाबन मार्ग और अस्पताल क्षेत्र में लावारिस पशु झुंडों में घूमते देखे जा सकते हैं। ये पशु सड़कों के बीचों-बीच बैठ जाते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।

भूख, प्लास्टिक और फसलों की लाठियों का दंश
ये बेसहारा पशु कचरे और प्लास्टिक खाने को मजबूर हैं। फसलों में घुसने पर किसान इन्हें लाठियों से खदेड़ते हैं। बीमार या घायल होने पर इन्हें कोई सहायता नहीं मिलती, जिससे वे तड़पते हुए दम तोड़ देते हैं।

माइक्रोचिप योजना बनी दिखावा, पशु मालिक बेखौफ
पूर्व सरकार की माइक्रोचिप टैगिंग योजना धरातल पर कभी उतर नहीं सकी। आज भी लोग पशुओं के टैग निकालकर उन्हें खुले में छोड़ देते हैं। 25 वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक किसी पशु मालिक पर एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई।

गौशालाएं फुल, जिम्मेदारियां अधूरी
हरिओम गौशाला संचालक कपिल ठाकुर के अनुसार दोनों गौशालाएं 500 से अधिक पशुओं से पहले ही भर चुकी हैं। पशुपालन अधिकारी ने जिम्मेदारी प्रशासन पर डाल दी, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी ने गौशालाओं से संपर्क का भरोसा दिया है।

जरूरी है ठोस समाधान और सख्त कार्रवाई
राजगढ़ की सड़कों पर भटकता लावारिस गोवंश प्रशासन की निष्क्रियता और योजनाओं की असफलता को उजागर कर रहा है। यह समस्या सिर्फ ट्रैफिक की नहीं, बल्कि एक मानवीय और सामाजिक चुनौती है, जिसका जल्द समाधान अनिवार्य है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]