राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी ददाहू में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण, सड़क सुरक्षा के संकेत, नियम, महत्व और सड़क दुर्घटना से बचने के उपायों पर निबंध लिखा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान प्रियंका और तृतीय स्थान रेखा और पिंकी ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. मिल्ला राम चौहान ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और सड़क सुरक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।