ऊना/वीरेंद्र बन्याल
राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में इंटर स्ट्रीम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्नों से अवगत कराया गया।
विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, टीम 10 ने किया टॉप
प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया, जिनमें टीम नंबर 10 के विशाल (बीए तृतीय वर्ष) और कर्ण कुमार (बीए द्वितीय वर्ष) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम नंबर 6 की प्रतिभागी तमन्ना शर्मा (बीए प्रथम वर्ष) और दीप्ति (बीए प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं टीम नंबर 5 की निर्मला देवी (बीकॉम प्रथम वर्ष) और सारिका (बीकॉम प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान हासिल किया। टीम नंबर 7 की तमन्ना चौधरी (बीए द्वितीय वर्ष) और सानिया बेगम (बीए द्वितीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं की प्रासंगिकता पर रखा दृष्टिकोण
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में ज्ञानवृद्धि के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ विकसित करती हैं। इससे युवाओं में करियर के प्रति सजगता व त्वरित निर्णय क्षमता का विकास होता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभिन्न इकाइयों का रहा महत्वपूर्ण सहयोग
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी डॉ. सुमन डोगरा और प्रो. नवीन शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में इको क्लब, ऊर्जा क्लब, एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब, आपदा प्रबंधन इकाई और क्रॉस क्लब के सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. राम सिंह, डॉ. सुमन डोगरा, प्रो. नवीन शर्मा सहित कार्यालय कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





