राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार के सभागार में वीरवार को करियर, काउंसलिंग और आईक्यूएसी सेल द्वारा एक विशेष वार्ता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विषय “कैरियर निर्माण और सॉफ्ट स्किल्स” था।
मुख्य वक्ता के रूप में चितकारा विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के संजीव दोसान्ज, अशवनी और शुभम ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण और सॉफ्ट स्किल्स के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया। संजीव दोसान्ज ने विद्यार्थियों को बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते, इसके लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह जानना जरूरी है कि जीवन में हमें क्या करना है और कैसे करना है। उन्होंने छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स जैसे संचार कौशल, टीमवर्क और समय प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा ने इस प्रयास को विद्यार्थियों के लिए भविष्य के मार्गदर्शन के रूप में सराहा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को सशक्त बनाने में मदद मिली है।
कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. रामकुमार नेगी ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य के किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल सकती।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न क्लबों और इकाइयों के सदस्य जैसे ऊर्जा क्लब, एनएसएस इकाई, रेड रिबन, रेड क्रॉस और स्पोर्ट्स क्लब ने विशेष रूप से भाग लिया। इसके अलावा, महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग और कार्यालय कर्मचारी भी उपस्थित थे।