HNN / ऊना
जिला ऊना के दुलैहड़ में कांग्रेस कार्यकर्ता रविंद्र कुमार सेठी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों समेत 10 लोगों को दबोचा है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह (23) निवासी भुंगा जिला होशियारपुर, अभिषेक राणा (21) निवासी पस्सी मंडी तहसील दसूहा जिला होशियारपुर, रिशुपाल (23) निवासी बस्सी वाजिद हरियाना भुंगा होशियारपुर व एक नाबालिग शामिल हैं।
इनमें से तीन आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। वही , इन आरोपियों की मदद करने वालों में परमजीत सिंह (20) निवासी मुछेरो तहसील भोगपुर होशियारपुर, गगनदीप सिंह (20) निवासी खेपड़ा हरियाना भुंगा, होशियारपुर, हरबंस सिंह (55) निवासी बुग्गा हरियाना भुंगा होशियारपुर, राजरानी पत्नी (50) हरबंस सिंह, सुखदेव सिंह (27) निवासी मगली लुधियाना, कुलवंत सिंह (31) निवासी बूथगढ़ महखां लुधियाना शामिल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि डीजीपी पंजाब लगातार हिमाचल पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में रहे। एसएसपी होशियारपुर से उनकी लगातार बातचीत होती रही। डीसीपी जोधपुर ने भी एक आरोपी को दबोचने में सहयोग किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





