भारत के दिग्गज उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा के निधन पर वैश्विक नेताओं ने शोक जताया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया और भारत-इस्राइल संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।
नेतन्याहू ने कहा कि टाटा भारत के गौरवशाली पुत्र और दोनों देशों के बीच दोस्ती के चैंपियन थे। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और अमेरिकी राजनयिक एरिक गार्सेटी ने भी टाटा के निधन पर दुःख व्यक्त किया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि टाटा ने भारत को बेहतर बनाने की गहरी चिंता थी।
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष अतुल केशप ने टाटा को पद्म विभूषण से सम्मानित भारत के अद्वितीय और महान सपूत बताया। इंडियास्पोरा के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा कि टाटा एक दूरदर्शी नेता, दयालु परोपकारी और भारत के सबसे सम्मानित बिजनेस आइकॉन में से एक थे।
रतन टाटा का 9 अक्तूबर को निधन हो गया था। उनके निधन पर पूरे विश्व में शोक की लहर देखी गई। टाटा ग्रुप का वैल्यूएशन करीब 400 अरब डॉलर के पार है, जो पाकिस्तान की जीडीपी से भी ज्यादा है।