लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव बनेगा : हर्षवर्धन चौहान

हिमाचलनाउ डेस्क | 6 जनवरी 2026 at 6:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

युवाओं को शिक्षा के साथ व्यावहारिक कौशल से जोड़ना समय की आवश्यकता है। स्किल डेवलपमेंट से युवाओं को रोजगार के साथ आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा मिलेगी।

सिरमौर/नाहन

टीपीएसडीएम 2.0 का पांवटा साहिब में शुभारंभ
उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब के विरसा बैंक्वेट हॉल में प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित द प्लैनेट स्किल डेवलपमेंट मिशन (टीपीएसडीएम) 2.0 के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने टीपीएसडीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और प्री-रूरल इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन भी किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्किल डेवलपमेंट से बनेगी पहचान और आत्मविश्वास
उद्योग मंत्री ने कहा कि आज का यह आयोजन केवल एक संस्थागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य और आत्मनिर्भरता से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट से जुड़े डिप्लोमा युवाओं के लिए आवश्यक हैं, ताकि उनके पास रोजगारोन्मुखी हुनर हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

एमएसएमई और हिम ब्रांड को मिल रहा बढ़ावा
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है और लघु उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रदर्शन संवर्धन एवं तीव्रता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे उद्यमों को क्षमता निर्माण, वित्तीय सहायता और बाजार तक पहुंच मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचली उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए ‘हिम’ ब्रांड नाम को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

शिक्षा व्यवस्था में किए गए महत्वपूर्ण सुधार
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा से अंग्रेज़ी माध्यम शुरू किया है, ताकि बच्चों को प्रारंभ से ही भाषा में दक्षता मिले। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 100 स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों में अंग्रेज़ी और गणित के अतिरिक्त अध्यापकों की नियुक्ति भी की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

ग्रामीण युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
उन्होंने कहा कि प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न शाखाओं का उद्घाटन किया गया है, जिससे ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने संस्थान को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार युवाओं की उन्नति के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

बेहतर कार्य के लिए शाखाओं को सम्मान
इस अवसर पर उद्योग मंत्री द्वारा प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी की विभिन्न शाखाओं को उनके बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

टीपीएसडीएम 2.0 का विस्तृत उद्देश्य
प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं, बल्कि युवाओं के समग्र विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से शुरू किए गए इस मिशन के प्रथम चरण में 1.5 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। टीपीएसडीएम 2.0 के तहत अब युवाओं को कौशल के साथ रोजगार के लिए भी तैयार किया जाएगा।

बोराड में पेट्रोल पंप का उद्घाटन
इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के बोराड में शर्मा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सतौन से शिलाई के बीच पहले पेट्रोल पंप की सुविधा नहीं थी, जिससे लोगों और पर्यटकों को कठिनाई होती थी। इस नई सुविधा से क्षेत्रवासियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा।

जन समस्याएं भी सुनीं
इसके बाद उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह जाखना में जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]