HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के झंडूता थाना के तहत काहली गांव में एक युवक ने फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय गणेश पुत्र अच्छरू राम गांव काहली डाकघर डाहड के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने यह खौफनाक कदम तब उठाया जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। इस दौरान गणेश ने घर के कमरे में लगे पंखे के कुंडे के साथ रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। वही जब परिजन वापस घर लौटे तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
उन्होंने देखा कि बेटा फंदे पर झूला हुआ था। लिहाजा इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।