लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवक ने गर्भवती युवती से की मारपीट, मामले की जांच जारी

PARUL | Nov 30, 2023 at 10:39 am

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ में पुलिस को एक गर्भवती युवती से मारपीट किए जाने की शिकायत मिली है। हालंकि युवती ने मामले में युवक के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने से मना किया है। लेकिन पुलिस अपने तौर पर मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मुंबई की युवती निजी कंपनी में ऑनलाइन अपनी सेवाएं दे रही है, जबकि गाजियाबाद का यह युवक लैंडिंग साइट के समीप कैफे चलाता है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने बीते कल युवती के साथ मारपीट की। जब स्थानीय लोगों को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचित कर दिया।

जिसके बाद पुलिस ने युवती से संपर्क किया, लेकिन युवती ने युवक के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही को करवाने से इंकार कर दिया है। बता दें कि युवती का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस चौकी के प्रभारी राजमल ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपने तौर पर मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841