HNN/ पांवटा
पांवटा साहिब यातायात पुलिस ने हफ्ते भर से चलाए गए विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा है। इस दौरान 355 चालान हुए। इसमें से 198 चालान अदालत को भेजे गए हैं और अन्य वाहन चालकों से 67 हज़ार रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के वाहन दौड़ाने वाले लापरवाह दो पहिया वाहन चालकों के चालान हुए हैं।
इसके अलावा खतरनाक ढंग से वाहन दौड़ाने, नो पार्किंग जोन, ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट, प्रेशर होर्न, यातायात नियम पालन नहीं करने वाले और गलत लाईन दिशा में वाहन दौड़ाने वाले वाहनों के चालान किए गए। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने कहा कि यातायात पुलिस टीमों ने विशेष अभियान के तहत कुल 355 चालान किए हैं। इस दौरान 198 वाहनों के चालान अदालत में भेजे गए हैं। वहीं 157 वाहन चालकों से 67 हजार जुर्माना वसूला गया है।