HNN/ ऊना
जिला पुलिस ने एक बार फिर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने और मास्क ना पहनने पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। बता दें कि जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की।
इस दौरान यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही की और 104 वाहन चालकों के चालान किए। इनमें से 79 चालान का मौके पर निपटारा कर 42,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 13 व्यक्तियों के चालान कर 1500 रुपये जुर्माना वसूला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही मास्क न पहनने पर पुलिस ने एक बार फिर कार्यवाही की और सात लोगों के चालान कर 3500 रुपये जुर्माना वसूला। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नियमों की अवहेलना पर कार्यवाही की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





