मुंसिपल कॉरपोरेशन जानकारी मिलते ही आया हरकत में ओ बोले आज ही होगा समस्या का हल
HNN News नाहन
नाहन शहर की सबसे पास कॉलोनी यशवंत विहार में बारिश के कहर का बड़ा असर नजर आया है। भारी बारिश के चलते मेल्टिंग प्वाइंट के साथ लगते न्यूरोलॉजिकल क्लीनिक से नीचे की ओर का पूरा रास्ता ध्वस्त हो गया है।
रास्ते के बंद हो जाने के कारण 1 दर्जन से अधिक घर मुख्य रास्ते से कट गए हैं। यही नहीं यहां के रहने वाले लोगों के वाहन भी बगैर रास्ते के फंसे रह गए हैं।
भारी बारिश और रास्ते के बह जाने के चलते कई घरों पर भी संकट मंडराने लग पड़ा है। स्थानीय निवासी विद्या दत्त शर्मा के घर से नीचे की तरफ भी डेंजर जोन बन गया।
जिसके चलते उनके मकान पर भी ढह जाने का खतरा बना हुआ है। रास्ता ना होने के कारण क्लीनिक में आने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभावित लोगों में सुरेश कुमार अजीत पाल योगेंद्र ठाकुर आशा देवी मीनाक्षी ठाकुर चमन ठाकुर ल राजकुमार मल्होत्रा विष्णु दत्त शर्मा आदि लोगों ने एमसी से मांग करी है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाई जाए।
वही यशवंत बिहार कल्याण समिति महिला विंग की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री प्रमिला ठाकुर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों की समस्या का शीघ्र से शीघ्र समाधान करवाया जाएगा।
उधर नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने जानकारी मिलते ही गठित टास्क फोर्स को रास्ता बहाल करने के आदेश भी जारी कर दिए। संजय तोमर ने कहा कि बारिश रुकते ही जेसीबी भेज कर रास्ते को दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारी बारिश का दौर है ऐसे में सतर्क और सुरक्षित रहने की भी जरूरत है।