लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यमुना त्रासदी का दुखद अंत: पांवटा साहिब में डूबे शिलाई के तीनों युवकों के शव बरामद, आज होगा अंतिम संस्कार

Shailesh Saini | 26 सितंबर 2025 at 11:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दो सगे भाइयों सहित तीसरे युवक का शव हथिनी कुंड बैराज के पास से मिला, सेना की मदद से पूरी हुई तलाश

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में यमुना नदी में डूबे जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के तीन युवकों की तलाश तीन दिनों बाद पूरी हो गई है। दुखद है कि सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार, शिलाई क्षेत्र के गवाली गांव के रहने वाले तीन युवक 23 सितंबर को गुरु की नगरी पांवटा साहिब में गुरुद्वारे के समीप यमुना नदी में नहाने उतरे थे, लेकिन नदी के तेज बहाव के चलते डूबकर लापता हो गए थे।

तीन दिन तक चला सघन सर्च अभियानप्रशासन को सूचना मिलते ही सर्च अभियान आरंभ किया गया। अभियान के दौरान पहले युवक अमित का शव दूसरे दिन 24 सितंबर को कलेसर के पास मिला।

इसके बाद दूसरे युवक रजनीश का शव 25 सितंबर को यमुनानगर के समीप यमुना नदी में पाया गया। तीसरे लापता युवक कमलेश का शव आज, 26 सितंबर को तड़के हथिनी कुंड बैराज के पास बरामद किया गया।

गौर करने वाली बात यह है कि रजनीश और कमलेश दोनों सगे भाई थे, जबकि अमित भी इसी गांव का रहने वाला था।अंतिम संस्कार की प्रक्रियालापता युवकों को तलाशने के लिए दो दिनों तक एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने सघन अभियान चलाया था, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो प्रशासन ने सेना की मदद ली।

सेना के जवानों ने बाकी दोनों लापता युवकों के शव ढूंढने में सफलता हासिल की।तीनों युवकों के शव मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। युवक अमित का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा गत दिन उनके पैतृक गांव में किया गया। वहीं, सगे भाई कमलेश और रजनीश का अंतिम संस्कार आज (26 सितंबर) पोस्टमार्टम के बाद पांवटा साहिब के यमुना घाट पर किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]