500 किलोमीटर से अधिक लंबी होगी दौड़, कल होगी नाहन से शुरुआत
HNN/ नाहन
किडनी-कैंसर जैसी जानलेवा रोगों से जूंझ रहे हिमाचल के 9 लोगों के लिए एक बार फिर अल्ट्रा मैराथन धावक ने दौड़ने का निर्णय लिया है। यह ऐसे रोगी है जो आर्थिक कारणों के चलते इलाज करा पाने में अब असहाय साबित हो चुके है। ऐसे में सुनील इनके लिए आशा की किरण बनकर सामने आए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इन 9 जटिल रोगों से जूंझ रहे विशेष लोगों के लिए सुनील चैरिटी दौड़ करेंगे। सुनील की यह दौड़ कल वीरवार को नाहन के काली स्थान से शुरू होगी। नाहन से पावंटा फिर शिलाई, यहां से नेरवा-चौपाल होते हुए जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू, रामपुर तक दौड़ लगाएंगे। फिर रामपुर से वाया ठियोग-नारकंडा होते हुए शिमला में दौड़ समाप्त करेंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील की यह शरीर को तोड़ देने वाली दौड़ 10 दिन में समाप्त हो जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानवता की इस महाजंग में भी वे अपना योगदान करें। ताकि इन 9 जिंदगियों को फिर से नया जीवन मिल सके। बता दें कि सुनील शर्मा अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक है।
जोकि एक बार नहीं बल्कि सैकड़ों बार कई हजारों किलोमीटर की दौड़ लगा चुके हैं। विदेशों में कई बार ऐसी दौड़ हुई, जिसमें सुनील ने देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि असहाय लोगों के प्रति सुनील प्रथम पंक्ति में आकर खड़े हो जाते हैं। द ग्रेट सिरमौर रन फॉर के तहत यह उनकी चौथी चैरिटी दौड़ है।
जबकि इससे पहले वे दौड़कर इकट्ठा किए गए पैसों से कई लोगों को जीवन दे चुके हैं। बता दें कि इस बार शिलाई, राजगढ़ पंजाहल, त्रिलोकपुर और नाहन से ताल्लुक रखने वाले किडनी-कैंसर आदि के 9 रोगियों के लिए उन्होंने दौड़ने का निर्णय लिया है। वहीं हिमाचल नाउ न्यूज़ भी इनके जज्बे को साधुवाद कहते हुए लोगों को अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील करती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





