HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में आज एक बड़ा हादसा पेश आया है। इस दौरान मोबाइल की बैटरी फट गई जिस कारण किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु उससे पहले ही किशोर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला राजधानी शिमला के रोहड़ू की बशला पंचायत के झाल्टू गांव का है। यहाँ अखिल ने घर के आंगन में एकत्रित कूड़े के ढेर में जैसे ही आग लगाई तो कूड़े में मौजूद मोबाइल की बैटरी फट गई। बैटरी फटने के कारण जोरदार धमाका हुआ और बैटरी का एक टुकड़ा अखिल के गले से जा टकराया। वही धमाके की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने मौके पर देखा तो अखिल जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले से खून निकल रहा था। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे परंतु उससे पहले ही किशोर दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि किशोर ने मच्छरों से निजात पाने के लिए घर के आंगन में धुंआ फैलाने के लिए आग जलाई थी कि तभी यह हादसा हो गया। डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि की है।