प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी का दूसरा दौरा, तो राहुल भी दूसरी बार पहुंचेगे सिरमौर
HNN/नाहन
18वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश की धरती पर अब दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों की दिग्गजों की गर्जना शुरू होने जा रही है। एक ओर जहां शिमला लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान पहुंच रहे हैं, तो ठीक दो दिन बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी सिरमौर दौरान फ़ाइनल हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक राहुल गांधी की चुनावी जनसभा को लेकर चौगान मैदान की बुकिंग को लेकर चुनाव अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं, चूंकि चौगान मैदान में प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के लिए जो पंडाल लगाया जा रहा है, उसको लगाने में जहां तीन दिन लग गए हैं। वहीं इसे उतारने में कम से कम दो दिन का वक्त लगेगा।
इसको लेकर चौगान मैदान में कांग्रेस पार्टी अपने स्टार प्रचारक के लिए कौन का दिन सुनिश्चित करें, इसे लेकर कसरत भी चली हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिला सिरमौर में 10 साल के भीतर 2017 के बाद ये दूसरा दौरा है। जबकि, 1997 से लेकर 2000 तक जब राष्ट्रीय भाजपा महासचिव थे, उस दौरान वे हिमाचल के प्रभारी भी रहे।
यानी कहा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी मोदी के लिए नाहन नया नहीं है। वहीं, राहुल गांधी का भी ये जिला सिरमौर का दूसरा दौरा माना जा रहा है। चौगान मैदान में दोनों पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो फिलहाल जहां सत्ता पक्ष का प्रत्याशी मजबूत स्थित में है, तो वहीं प्रदेश सरकार के विपक्ष में बैठी भाजपा के प्रत्याशी की स्थित को सिरमौर से मजबूती दिलाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की रैली संसदीय क्षेत्र के केंद्रीय बिंदू सोलन से हटाकर सिरमौर में रखी गई है।
माना जा रहा है कि मोदी के आने से न तो गुज्जर वोट न ही मुस्लिम सहित गिरिपार का एंटी हाटी वर्ग भाजपा के फेवर में है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये जनसभा कितनी कारगर रहती है, ये तो आने वाला समय बताएगा। या फिर राहुल की रैली में इस बार पप्पू पास हो जाएगा। क्योंकि चुनावी समीकरण कांग्रेस की फेवर में नजर आ रहे हैं।
दोनों पार्टियों में जहां भाजपा प्रत्याशी के लिए सिरमौर डिसाइिडंग फैक्टर है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की पच्छाद से लेकर अपर शिमला तक मजबूत स्थिति है। देखना होगा कि इस पार्लियामेंट्री सीट पर मोदी की लहर ऊपर उठेगी या फिर राहुल गांधी का जादू कांग्रेस की नैया को पार लगाएगा। उधर जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद परमार ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के नाहन आने की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





