HNN / कुल्लू
उपायुक्त कार्यालय के साथ दशहरा मैदान में अब क्षेत्र के युवा क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। जिला दंडाधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने यहां धारा-144 के तहत आदेश जारी करते हुए मैदान में क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आदेश में कहा गया है कि सुबह और शाम के समय ढालपुर मैदान में सैर करने वाले लोगों की सुविधा के लिए हिम ऊर्जा विभाग ने ढालपुर मैदान में बड़ी संख्या में सोलर लाइटें स्थापित की हैं। इनमें से कुछ लाइटों को बच्चों और लोगों ने नुक्सान पहुंचाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मैदान में बच्चे हर समय क्रिकेट खेलते देखे जा सकते हैं और देर शाम क्रिकेट गेंद से लाइटों को नुक्सान होता है। हालांकि क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेट मैदान ढालपुर उपलब्ध है और बच्चे और लोग यहां क्रिकेट खेल सकते हैं। यह आदेश अगले दो माह तक प्रभावी रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





