लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मूल्यांकन को चुनौती देकर कई विद्यार्थियों ने मेरिट में लगाई लंबी छलांग

Published ByPARUL Date Sep 24, 2024

HNN/काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के मूल्यांकन को चुनौती देकर 10वीं कक्षा के तीन मेधावियों ने मेरिट लिस्ट में अपने रैंक में सुधार किया है। नई संशोधित मेरिट लिस्ट में 38 ऐसे मेधावी भी शामिल हुए हैं, जो कि पहले बोर्ड की ओर से तैयार कर की गई प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल नहीं कर पाए थे।

पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण का परिणाम घोषित होने के बाद इन 38 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की टॉप-10 मेरिट सूची में जगह बनाई है। बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम अप्रैल में घोषित हुआ था। उस दौरान निजी और सरकारी स्कूलों से 92 के करीब अभ्यर्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाई थी।

कुछ मेधावियों ने अपने परीक्षा परिणाम असंतुष्ट जताते हुए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए शिक्षा बोर्ड के पास आवेदन किया था। इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों ने श्रेणी सुधार सहित कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए भी आवेदन किया था। जिसका परिणाम शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने अगस्त-सितंबर में घोषित किया था। इसके चलते शिक्षा बोर्ड की ओर से पहले जारी की गई प्रोविजलन मेरिट लिस्ट में कुछ बदलाव हुआ और शिक्षा बोर्ड ने सितंबर में अब 10वीं कक्षा की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841