HNN/ मंडी
जिला मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही शिवरात्रि बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 63.5 कि.ग्रा वर्ग भार में मोहित पराशर और वीरेन्द्र सैनी के बीच में हुआ। जिसमें मोहित पराशर विजेता रहे। इसी भार वर्ग में दूसरा मुकाबला शोभे राम और अनमोल के बीच हुआ जिसमें अनमोल विजेता रहे।

प्रतियोगिता के 48 कि.ग्रा भार वर्ग में राहुल और रामजी के बीच में मैच खेला गया। जिसमें रामजी विजेता रहे। 51 से 54 कि.ग्रा भार वर्ग में विकास और अर्पित के बीच मैच हुआ। जिसमें विकास विजेता रहा। 57 से 60 कि.ग्रा भार वर्ग में सौरभ जम्वाल और चंदन कुमार के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सौरभ जम्वाल विजेता रहे। इसी भार वर्ग में जिग्याश दुग्गल और तरूण के मध्य हुए मुकाबले में जिग्याश दुग्गल विजयी रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
63.5 कि.ग्रा भार वर्ग में शम्मी और दीपक के मध्य हुए मुकाबले में शम्मी विजयी रहे जबकि मोहित और अनमोल के बीच हुए मुकाबले में मोहित विजयी रहे। 75 कि.ग्रा भार में शिवम और विद्यासागर के बीच हुए मुकाबले में विद्यासागर विजयी रहे। 92 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम और मुकेश के मध्य हुए मुकाबले में शिवम विजयी रहे। 92 प्लस भार वर्ग में हितेश और विकास के मध्य हुए मुकाबले में विकास विजयी रहे। 57 से 60 किलो भार वर्ग में हिमेन्द्र और शौरभ जम्बाल के मध्य हुए मुकाबले में शौरभ विजयी रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





