HNN/लाहौल और स्पीति
मुख्यमंत्री सुख-शिक्षा योजना के तहत जिला लाहौल स्पीति के प्रथम पात्र लाभार्थी को उपायुक्त ने प्रमाण पत्र जारी किया। लाभार्थी तेंजिन कुंजांग की विधवा माता रिगजीन अंगमों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जो केंद्रीय विद्यालय केलांग में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। यह प्रमाण पत्र प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रदान किया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिला में संबंधित विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा लोगों को शिविरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुख-शिक्षा योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों की शिक्षा में आने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपए प्रतिमाह उनके खातों में जमा किए जाएंगे और निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।