लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू पर जयराम ठाकुर का बड़ा हमला, कहा – शुल्क की सरकार बन गई है सुक्खू सरकार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 11 अप्रैल 2025 at 12:30 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चंबा/डलहौजी

जनहित की योजनाएं बंद कर जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही सरकार

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर तीखा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भटियात में आयोजित जनसभा में सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार खुद को “सुख की सरकार” कहती है लेकिन असल में यह “शुल्क की सरकार” बन चुकी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शौचालय से लेकर अस्पताल की पर्ची तक शुल्क
उन्होंने कहा कि पहले टॉयलेट पर शुल्क लगाने की तैयारी की गई और अब अस्पताल की पर्ची पर भी शुल्क वसूला जा रहा है। यही नहीं, बस में चढ़ते ही यात्रियों से भी शुल्क वसूला जा रहा है।

जनमंच जैसे कार्यक्रम को बंद कर जनता की आवाज बंद की
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही जनमंच जैसे जनहित कार्यक्रमों को बंद कर दिया, जिससे जनता की समस्याएं सीधे नहीं सुनी जा रही हैं।

जंगली मुर्गा कांड के बाद गांव के द्वार कार्यक्रम भी बंद
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि कुपवी जंगल पार्टी और जंगली मुर्गा कांड के बाद मुख्यमंत्री जनता के बीच आना ही छोड़ बैठे हैं।

बिजली-पानी, डीजल और जमीन पर टैक्स बढ़ाया
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार हर जगह टैक्स बढ़ा रही है। बिजली बिल में मिल्क सेस, पानी के बिल, डीजल पर टैक्स, जमीन पर टैक्स और अब पर्ची टैक्स…यह सरकार हर चीज पर टैक्स वसूल रही है।

ठेकेदारों से कमीशन लेकर हो रहा भुगतान
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में ठेकेदारों के लंबित बिलों का भुगतान कांग्रेस नेताओं को कमीशन देने के बाद ही हो रहा है।

विकास कार्य ठप, कानून व्यवस्था खराब
उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा फोकस भाजपा विधायकों की जासूसी और तंग करने पर है। कानून व्यवस्था की हालत खराब है। दिन-दिहाड़े हत्याएं और गोलीबारी हो रही है।

केंद्र की योजनाओं से चल रहा प्रदेश
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी विकास हो रहा है, वह केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे नाबार्ड, CRF, ADB, वर्ल्ड बैंक, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि से हो रहा है।

कांग्रेस की गारंटियां हुई गायब
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां गायब हो चुकी हैं। हजारों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है और जो बचे हैं उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा है।

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।

मुख्यमंत्री को दी सलाह
अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू को सलाह दी कि वे भाजपा की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी की चिंता करें, जहां खुद पांच-पांच धड़े बन गए हैं।

उपस्थित रहे ये नेता
इस अवसर पर कांगड़ा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, पूर्व विधायक विक्रम जरयाल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]