इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज़ यशपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
शिमला
मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित वीरभद्र सिंह मेमोरियल प्रो-बाक्सिंग इंटरनेशनल चैंपियनशिप के विजेता मुक्केबाज़ों को सम्मानित किया। उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के प्रयासों की सराहना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नशा विरोधी मुहिम को दी जा रही प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसे युवाओं का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को और सख्ती से चलाया जाएगा और नशा माफिया पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खिलाड़ियों को मिल रही विशेष सुविधाएं
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए इनाम राशि में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही अब राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को विशेष अवकाश का प्रावधान भी किया गया है।
यशपाल ने जीती चैंपियनशिप, रूस के खिलाड़ियों ने भी लिया भाग
इस प्रतियोगिता में भारत और रूस के पांच-पांच प्रोफेशनल मुक्केबाज़ों ने भाग लिया, जिसमें भारत के यशपाल विजेता बने। इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के ज़रिए युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता फैलाना था।
विशिष्ट अतिथियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा और संजय अवस्थी, महापौर सुरेंद्र चौहान, हिमुडा उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, उपमहापौर उमा कौशल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





