लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री जी मेडिकल कॉलेज नाहन को अन्यत्र शिफ्ट होने से बचाए -डॉ बिंदल

Shailesh Saini | 15 फ़रवरी 2025 at 3:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा वास्तु स्थिति पर गंभीरता से करें चिंतन

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज को मुख्य स्थान से शिफ्ट न किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू को पाती लिखी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मेडिकल कॉलेज को मौजूदा स्थान से अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में तथ्यों से अवगत भी कराया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखें पत्र में कहा है कि नाहन मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जितनी भूमि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा वांछित की गई थी उतनी जमीन पहले ही कॉलेज के नाम स्थानांतरित कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवन के लिए मिट्टी परीक्षण के साथ-साथ फॉरेस्ट क्लीयरेंस व नक्शों भी स्वीकृति मिल चुकी है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि तमाम मूलभूत सुविधाओं के साथ आने वाले कई वर्षों तक के लिए बिजली पानी की महाकुल व्यवस्था भी की गई की जा चुकी है ।

इसके साथ-साथ अस्पताल के परिसर में तीन ऑक्सीजन प्लांट भी फंक्शनिंग में है। मेडिकल कॉलेज की वास्तु स्थिति से अवगत कराते हुए दो बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज केंपस एरिया के साथ पशुपालन विभाग की 7 बीघा जमीन भी है जहां पर बहु मंजिला पार्किंग बनाई जा सकती है।

बिंदल ने कहा कि शहर में बने हुए मेडिकल कॉलेज की बस अड्डा हुआ एसडीएम तथा डीसी आदि कार्यालय से भी दूरी मात्र कुछ मिनट की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि तमाम व्यवस्थाओं की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट किया जाना किसी भी प्रकार से जनहित में नहीं है।

बरहाल एक और जहां पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल मेडिकल कॉलेज को मुख्य स्थान से शिफ्ट किए जाने की बात पर अपना विरोध जाता रहे हैं तो वहीं स्थानीय मौजूदा विधायक अजय सोलंकी मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट किए जाने से नकारते हुए इसके विस्तारित कारण की बात कर रहे हैं।

देखना यह भी होगा कि यदि मेडिकल कॉलेज को मौजूदा स्थान पर ही विस्तार दिया जाता है तो कैंसर अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर आदि जो की मेडिकल कॉलेज में होना अति आवश्यक है वह नियमों से बाहर जाकर कैसे बन सकेगा। जबकि मेडिकल कॉलेज का विस्तार शहर में ही वार्ड नंबर 12 की 161 बीघा जमीन पर किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]