लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री जल्द करेंगे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

SAPNA THAKUR | 10 नवंबर 2021 at 3:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सतीवाला में होगी मुख्यमंत्री की जनसभा, यहीं पर होंगे एक साथ सभी उद्घाटन और शिलान्यास

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में पधार रहे है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम आयोजन को लेकर बुधवार को नाहन में मण्डल की विशिष्ट बैठक बुलाई गई जिसमें यह निर्धारित किया गया कि 14 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री आगमन का भव्य समारोह सतीवाला मैदान में किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री प्रातः 9ः30 बजे जुड्डा का जोहड़ फाइरिंग रैंज में हैली काप्टर से पहुंच कर सड़क मार्ग से सतीवाला आएंगे, जहां स्वागत, उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन होगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब इतनी बडी संख्या में व इतनी बडी राशि के उद्घाटन एवं शिलान्यास एक साथ सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से हम इलाका वासियों को बधाई देते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें