HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में लोगों पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। सरसों तेल और रिफाइंड के बाद अब दूध के दाम भी बढ़ने लगे हैं जिससे उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। बता दें कि अमूल और वेरका के बाद पहले से ही बढ़े हुए है। इसी बीच अब मिल्कफेड के दामों में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
मिल्कफेड ने प्रति लीटर दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए हैं। उपभोक्ताओं को अब मिल्कफेड का खुला दूध 42 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि पहले इसके दाम 40 रुपये प्रति लीटर थे। पहले जहां आधा लीटर दूध का पैकेट 25 रूपए में मिल जाया करता था अब वह 26 रुपये में मिलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मिल्कफेड के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार एक अप्रैल से पशुपालकों से लिए जाने वाले प्रति लीटर दूध की खरीद दो रुपये बढ़ाई जा रही है। पशुपालकों को अब प्रति लीटर 28.95 रुपये दिए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group