लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मातृवंदना विशेषांक विमोचन व कारसेवक सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

PARUL | 29 फ़रवरी 2024 at 9:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

हिमाचल प्रांत की जागरण पत्रिका मातृवंदना विशेषांक विमोचन एवं कारसेवक सम्मान समारोह सोलन विभाग के सिरमौर में नगरपालिका हाॅल, नाहन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर शिवराज सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त उपकुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान अध्यक्ष रहे। चंद्रशेखर सोलन विभाग, विभाग संघचालक विशिष्ठ अतिथि रहे।

मुख्य वक्ता महिंधर प्रसाद, प्रात कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। उन्होंने मातृवंदना पत्रिका व दिनदर्शिका का विमोचन किया व पत्रिका के बारे में जानकारी दी। इस बार का विशेषांक श्री राम जन्मभूमि आंदोलन व इतिहास तथा कारसेवकों के संघर्ष व बलिदान को विस्तृत रूप से बताया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कारसेवकों की 18 दिनों की महासमर की शौर्य गाथा का विवरण व कारसेवा में हिमाचल का योगदान के विषय में जानकारी है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की समस्त समाज को बधाई दी। उसके उपरांत कारसेवकों को उनके योगदान पर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख डॉ मनीष, चंद्रमोहन जिला संघचालक, अभयकांत, विजेंद्र जिला कार्यवाह, सोमदत्त, प्रेम पाल पठानिया व जिला प्रचार प्रमुख संदीप शर्मा रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]