HNN / चंबा
जिला चंबा के तीसा में एक महिला द्वारा अपने पति पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। वही पीड़ित व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया, जहां व्यक्ति का इलाज जारी है। इस घटना में चैन लाल करीब 35 प्रतिशत झुलस गया है।
जानकारी के अनुसार खजुआ पंचायत के गोहटा गांव के चैन लाल की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी दूसरे कमरे में गई और अंदर रखा पेट्रोल बाहर ले आई। उसने अपने पति पर पेट्रोल छिड़क दिया और बाद में आग लगा दी। चैन लाल के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद वह व्यक्ति को तीसा अस्पताल ले गए, यहाँ व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने टांडा रैफर कर दिया। वही , घटना की सूचना पुलिस को दी गई। तीसा पुलिस थाना ने अस्पताल पहुंचकर व्यक्ति के बयान दर्ज किये और भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया। उधर, एसडीपीओ सलूणी आइपीएस मयंक चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group