जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को नाहन कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर को 33-25 के अंतर से हराया और अगले दौर में स्थान सुनिश्चित किया। इस दिन के अन्य मुकाबलों में संजौली कॉलेज ने शिलाई को 49-42 से, पांवटा साहिब कॉलेज ने दौलतपुर चौक को 36-11, नेरवा कॉलेज ने डिग्री कॉलेज सीमा को 45-44 और धर्मशाला कॉलेज ने सरस्वती नगर को 51-9 से पराजित किया।
प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 34 टीमें भाग ले रही हैं और यह नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का दूसरा दिन बेहद उत्साहपूर्ण रहा। पहले सत्र में पांवटा साहिब कॉलेज के प्राचार्य डा. वैभव शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, जबकि दूसरे सत्र में कफोटा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर नाहन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज, आयोजक सचिव प्रो. भारती, प्रो. हरि सिंह, प्रो. नैन सिंह, प्रो. उत्तमा पांडे, प्रो. नीलकांत, प्रो. सरिता बंसल, प्रो. ऋचा कंवर और कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।