लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महिला उम्मीदवारों के भरे जायेंगे 35 पद …

Published BySAPNA THAKUR Date Sep 14, 2021

HNN/ धर्मशाला

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्धमान यार्न एण्ड थरेयड्स लिमिटेड, होशियारपुर, फगवाड़ा रोड़, पंजाब ने महिलाओं के लिए मशीन ऑपरेटर के 35 पद अधिसूचित किए हैं, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास व इससे अधिक, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए ट्रेनी को वेतनमान 7228 रुपए प्रतिमाह, वरिष्ठ ट्रेनी को 7748 रुपए प्रतिमाह और ट्रेनिंग अवधि के उपरांत 12,553 रुपए प्रतिमाह व ईएसआई और ईपीएफ की सुविधा के साथ-साथ खाने व रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार मूल प्रमाण-पत्रों सहित 20 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय देहरा, 21 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय कांगड़ा और 22 सितम्बर, 2021 को उप रोजगार कार्यालय पालमपुर में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर इस कम्पनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग ले सकती हैं।

रोजगार अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 8146626632 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा अन्य भत्ते देय नहीं होंगे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841