लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महिलाओं ने सीखे पशुपालन के नवीनतम तरीके

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 1, 2022

HNN/ शिमला

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पशुपालन विभाग के सौजन्य से खंड विकास अधिकारी मशोबरा के सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम संगठन से जुड़ी 35 कृषि और पशु सखियों ने भाग लिया। कार्याक्रम का शुभारंभ बीडीओ मशोबरा मोहित रतन ने किया।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के समाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है जिसका लाभ उठाकर अनेक महिलाएं समाज में प्रेरणा स्त्रोत बनी है। उन्होने महिलाओं से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

एलएसईओ कांता शर्मा ने बताया कि महिलाओं को चैड़ी पंचायत के गौसदन क्यार कोटी का दौरा भी करवाया गया। जिसमें पशुपालन विभाग के डाॅ. नेहा और डाॅ. संदीप गुप्ता ने महिलाओं को पशु प्रजनन, पशुओं को लगने वाली बीमारियों के रोकथाम, टीकाकरण और दूध की मात्रा बढ़ाने बारे नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गई।

शिविर में विभाग की अधिकारी सविता नेगी, आस्था नेगी, प्रवीण कुमारी और दिनेश टेकटा ने महिलाओं को राज्य आजीविका मिशन के तहत दी जाने वाली विभिन्न लाभों के बारे विस्तार से जानकारी दी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841