लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय शिलाई में एक दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आयोजन

PARUL | 8 दिसंबर 2023 at 8:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप ने की अध्यक्षता

HNN/शिलाई

राजकीय महाविद्यालय शिलाई जिला सिरमौर (हि. प्र.) में एक दिवसीय वार्षिक एथलीट मीट का आयोजन किया गया। जिसका मूल उद्देश्य ” खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” था। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जे.आर. काश्यप ने की। मार्च पास्ट की सलामी प्रो. अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इसमें अनेक प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिताएं करवाई गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमें महाविद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियो ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर रेस इसके अतिरिक्त हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉर्ट फुट और डिस्कस थ्रोअर आदि खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी।

इसमें क्रमशः 100 मीटर रचिन व शीतल पांडे, 200 मीटर रचिन व पूजा, 400 मीटर अनुज शर्मा व इशिता, 800 मीटर में विकास व इशिता तथा हाई जंप में मयंक व ममता, लॉन्ग जंप में ऋतिक व पूजा, शॉर्ट फुट में कुलदीप ठाकुर व ममता, और डिस्कस थ्रोअर में यशपाल चौहान व पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगता में बेस्ट एथलीट मीट में रचिन और पूजा को बेस्ट एथलीट चुना गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की छात्राओं ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुति की। इस एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय का सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें