Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में इको एवं रोड सेफ्टी क्लब द्वारा पर्यावरण प्रदूषण पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने शिरकत की और मंच का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ० राम सिंह ने किया। सहायक आचार्य राम सिंह विद्यार्थियों से संवाद करते हुए पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर प्रकाश डाला।
इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना,एक संगठित दृष्टिकोण का विकास करना तथा यातायात संबंधी कानून की जानकारी देना है। उन्होंने पर्यावरण के मुख्य घटकों की पहचान, उनके संकट और प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण में संबंधित कानूनों और उनके महत्व के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने अपने संदेश में पर्यावरण प्रदूषण को विश्व के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में बताया।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरुक करते हुए, इसे सुलझाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई, रेड क्रॉस क्लब और रेड रिबन क्लब के सदस्य ने भी भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो० कविता कौशल और अन्य कार्यालय कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।