लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार के नोडल अधिकारी कविता कौशल ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में बच्चों को किया जागरूक

Published ByPARUL Date Nov 12, 2024

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी कविता कौशल ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में बच्चों को जागरूक किया।और विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया कि कैसे आप छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। और वह योजनाएं आपके जीवन में कैसे वित्तीय स्थिति में आपकी कैसे मदद कर सकती है।

जो बच्चे गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन में व्यतीत कर रहे हैं। उन्हें छात्रवृत्ति योजना कैसे उनके जीवन में एक संजीवनी की तरह काम कर सकती है, और छात्र व छात्राएं कैसे पढ़ाई से संबंधित अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। जिन बच्चों को पढ़ाई करने में किसी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ता है।वह छात्र-छात्राएं विभिन्न छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेकर अपने कैसे पढ़ाई कर सकते हैं और उनके रास्ते में आने वाली परेशानी को छात्रवृत्ति योजना से कैसे दूर कर सकते हैं।

इस संपूर्ण जानकारी के बारे में महाविद्यालय के बच्चों को जागरूक किया गया।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलविंदर सिंह राणा,नोडल अधिकारी कविता कौशल,डॉ० रामकुमार नेगी, डॉ० राम सिंह, प्रो० नवीन शर्मा,वरिष्ठ सहायक ठाकुर दिनेश कुमार,लिपिक अमन शर्मा, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष नीलम कुमारी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841