लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर में 9 माह में भक्तों ने माता को अर्पित किए 12.49 करोड़ रुपए

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक में आय, विकास कार्यों और पारदर्शिता पर विस्तार से चर्चा की गई। नौ माह में प्राप्त आय से भंडारा, निर्माण और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया।

सिरमौर/नाहन

मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक आयोजित
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महामाया श्री बालासुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधीश सिरमौर एवं आयुक्त मंदिर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विकास कार्यों को मिली मंजूरी
एसडीएम नाहन एवं सहायक आयुक्त राजीव संख्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में त्रिलोकपुर विकास कार्यों के अंतर्गत विशाल भंडारा शैड तथा पशुपालन विभाग की न्यास द्वारा निर्मित डिस्पेंसरी के लोकार्पण और नई गौशाला के निर्माण का अनुमोदन किया गया।

निःशुल्क सेवाओं के प्रस्ताव की सराहना
बैठक में उपस्थित करनाल निवासी दानी सज्जन घनश्याम गोयल तथा आर्किटेक्ट द्वारा निःशुल्क सेवाएं देने के प्रस्ताव की सराहना की गई।

पर्यटन सुविधाओं के प्रस्ताव
त्रिलोकपुर आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के साथ पर्यटन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिव मंदिर तालाब में बोटिंग सहित सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव भी शीघ्र लागू करने को स्वीकृति दी गई।

प्रसाद और स्वच्छता को लेकर निर्णय
मंदिर परिसर में मुरमुरे के प्रसाद से फैलने वाली गंदगी को देखते हुए इसे प्रतिबंधित करने तथा यात्रियों द्वारा प्राकृतिक सिंदूर के प्रयोग को सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई।

न्यास की आय में उल्लेखनीय वृद्धि
बैठक में बताया गया कि गत तीन वर्षों में मंदिर न्यास की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और कार्य प्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता रखी जा रही है। अप्रैल से दिसंबर 2025 तक नौ माह की अवधि में न्यास को 12 करोड़ 49 लाख रुपये की आय हुई है।

आय का उपयोग किन कार्यों में हुआ
इस आय का उपयोग वेतन संबंधी खर्चों के अतिरिक्त दिन-रात भंडारा सेवा, भंडारा शैड निर्माण, छायादार शैड, ग्राम त्रिलोकपुर में सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था तथा पार्किंग के लिए खरीदी गई भूमि के भुगतान में किया गया है।

जनहित याचिका पर चर्चा
बैठक में यह भी चर्चा की गई कि मंदिर न्यास के विरुद्ध दायर जनहित याचिका खेदजनक है, क्योंकि पिछले तीन-चार वर्षों में कोई भी नकारात्मक घटनाक्रम सामने नहीं आया है और न्यास की आय में लगातार वृद्धि हुई है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी व न्यासी
बैठक में बीडीओ नाहन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी तथा गैर सरकारी न्यासी धीरज कुमार, दलबीर सिंह, धर्मपाल निखिल, भूपिंद्र सिंह सहित न्यास के सहायक अभियंता एवं सहायक नियंत्रक उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]