लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मलबे की चपेट में आई पशुशाला, अंदर बंधे पशुओं की मौके पर मौत

Ankita | 12 जुलाई 2023 at 6:09 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ संगड़ाह

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की ग्राम पंचायत गवाही के जामल गांव के स्थानीय निवासी अमरचंद धीमान पशुशाला मलबे की चपेट में आ गई जिससे अंदर बंधे पशुओं की भी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं अमरचंद का घर भी भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गया है।

अमरचंद व उसका परिवार घर से बाहर निकलकर खुले स्थान पर चला गया, जिससे किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। भूस्खलन होने से उसका घर बुरी तरह तहस-नहस हो गया है। वहीं इस घटना से अमरचंद व उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें वह पेशे से औजार बनाने का काम करते हैं, जिनके पास जीवन-यापन के लिए एकमात्र यही घर था। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान गवाही सीमा देवी ने बताया कि प्रभावित परिवार गरीब परिवार से संबंध रखता है। वहीं एसडीएम प्रोमिला धीमान ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत देने का आश्वासन दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें