HNN / राजगढ़
नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में एक चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। शाम के समय जब अस्पताल बंद हो रहा था उसी समय शराब पीकर एक मरीज ने डॉक्टर के साथ इलाज को लेकर काफी देर तक गाली गलौज की। चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चिकित्सालय प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक ठाकुर ने बताया कि देर शाम एक व्यक्ति उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा था। व्यक्ति को कमरा नंबर चार में इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन व्यक्ति उस कमरे में न जाकर वहां से कही चला गया। इसके बाद अस्पताल शाम के समय बंद हो रहा था कि मरीज अस्पताल में शराब पीकर आया और हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया।
इस दौरान मरीज ने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद चिकित्सक ने बड़ी मुश्किल से पीछा छुड़ाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। उधर , डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने उचित कार्यवाही अमल में लाई है।