HNN/ मनाली
मनाली-लेह मार्ग आख़िरकार चार दिन बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। वहीं मार्ग बहाल होने से वाहन चालकों ने काफी राहत की साँस ली है। बता दें सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोला है।
दारचा की तरफ से 259 ट्रकों के साथ कुल 425 वाहन भेजे गए। जिसमें 34 बाइक और 132 अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। बता दें इस मार्ग पर 30 सितंबर से वाहनों की आवाजाही बंद थी। वहीं मार्ग बंद होने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
परन्तु अब मौसम साफ होते ही बीआरओ ने जिंगजिंबार व बारालाचा से बर्फ हटाकर हाईवे तीन को बहाल कर बड़ी राहत दी है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841