HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली में मैराथन का आयोजन हुआ। मैराथन में देश-विदेश के धावक और यहां पहुंचे पर्यटकों ने भाग लिया। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। बता दें 330 धावक मनाली की वादियों में दौड़े।
इसमें एक रूस, दो इजरायल और 13 अमेरिका के धावक शामिल हैं। रोहतांग के लिए होने वाली 120 किलोमीटर लंबी मैराथन मध्यरात्रि 12:00 बजे शुरू कर दी गई। अन्य मैराथन का आयोजन सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ।
पांच अलग अलग वर्ग की प्रतियोगिता के साथ ही उम्र के आधार पर भी मैराथन का आयोजन हुआ। 42 किलोमीटर लंबी मैराथन गुलाबा तक और 13 किलोमीटर की हाफ मैराथन पलचान तक हुई। पांच किलोमीटर की शॉट मैराथन का आयोजन ओल्ड मनाली मार्ग पर स्थित नेचर पार्क तक किया गया।