HNN / मनाली
देश को चार रजत पदक दिलाकर हिमाचल की बेटी आंचल बीते कल मनाली पहुंची। मनाली पहुंचने पर उनका यहां जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि आंचल ने दुबई में आयोजित फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय एल्पाइन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर चार रजत पदक भारत की झोली में डाले।
मनाली पहुंचने पर आंचल ने बताया कि दुबई में कृत्रिम स्कीइंग स्लोप बनाए गए हैं और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगर भारत सरकार इस ओर ध्यान देती है, तो खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा। कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कांस्य पदक जीता था और अब चार रजत पदक जीते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अब अगला लक्ष्य देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। सरकार की ओर से कोई सहायता न मिलने से सफर मुश्किल था लेकिन परिवार से मिले सहयोग से इस मुकाम तक पहुंचीं है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





