लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली के गारमेंट स्टोर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Published ByPARUL Date May 31, 2024

HNN/मनाली

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत एक अंडरग्राउंड गारमेंट स्टोर में आगजनी की घटना पेश आई है। गनीमत रही कि आग लगने की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि घटना में लगभग दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनाली के मालरोड के पास स्थित गोविंद कॉम्प्लेक्स के गारमेंट स्टोर में अचानक चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद मध्यरात्रि करीब 1:15 बजे अग्निकांड की सूचना अग्मिशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

आग से लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो गया। जबकि एक करोड़ की संपत्ति को बचाया गया। बता दें कॉम्प्लेक्स अजित बाबू का है जबकि स्टोर भोरंज के दीपक कुमार ने किराये पर ले रखा था। अग्निशमन केंद्र के प्रभारी सरनपत ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841