लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनदीप ठाकुर बने NSUI जिला सिरमौर के नए अध्यक्ष, छात्र हितों की आवाज बुलंद करने का लिया संकल्प

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कई वर्षों से सक्रिय छात्र नेता को मिला शीर्ष नेतृत्व का विश्वास, शिक्षा और रोजगार होंगे प्राथमिक मुद्दे

सिरमौर

NSUI ने घोषित किया नया नेतृत्व
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लिए अपने नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। संगठन ने छात्र राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे मनदीप ठाकुर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति संगठन के प्रति उनकी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और छात्र हितों की लगातार पैरवी को देखते हुए की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

छात्र राजनीति में लंबा अनुभव
मनदीप ठाकुर कॉलेज कैंपस अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं और वर्तमान में वे NSUI जिला कमेटी के सदस्य थे। वे शिक्षा से जुड़े मुद्दों, छात्रवृत्ति, फीस वृद्धि और युवाओं की भागीदारी जैसे विषयों पर लगातार आवाज उठाते रहे हैं। उनके कार्यकाल में कई छात्र आंदोलनों को दिशा मिली है और युवाओं को संगठन से जोड़ा गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष का संकल्प
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनदीप ठाकुर ने कहा, “मैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि मैं सिरमौर जिले के छात्रों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाऊंगा और हर मंच पर उनकी आवाज बनूंगा। शिक्षा, रोजगार और छात्र अधिकार मेरी प्राथमिकता में रहेंगे।”

प्रदेशभर से मिल रही शुभकामनाएं
इस अवसर पर NSUI प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में सिरमौर जिला संगठनात्मक रूप से और सशक्त होगा। संगठन को उम्मीद है कि मनदीप ठाकुर की नियुक्ति से छात्र राजनीति में नई ऊर्जा का संचार होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]