लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मजदूरों को बड़ी राहत: ईएसआई की ‘स्प्री-2025’ योजना से पंजीकरण हुआ बेहद आसान, पुराने झंझटों से मिलेगी मुक्ति

Shailesh Saini | 17 जुलाई 2025 at 5:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

काला अंब में हुई महत्वपूर्ण बैठक, लाखों श्रमिकों को मिलेगा सीधा लाभ, सामाजिक सुरक्षा का बढ़ा दायरा

हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला अंब

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने देश के लाखों श्रमिकों और नियोजकों के लिए एक बड़ा तोहफा पेश किया है। अब “स्प्री-2025” नामक एक क्रांतिकारी योजना का अनावरण किया गया है, जिसका सीधा उद्देश्य पंजीकरण प्रक्रिया को बेहद सरल बनाना, सामाजिक सुरक्षा के दायरे को बढ़ाना और श्रमिकों को मिलने वाले हितलाभों को पहले से कहीं अधिक सुलभ बनाना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी क्रम में, वीरवार को काला अंब स्थित ईएसआईसी के शाखा कार्यालय में इस नई और महत्वपूर्ण योजना के संबंध में जागरूकता फैलाने और प्रचार करने हेतु एक विशेष बैठक आयोजित की गई।शाखा प्रबंधक सन्नी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में मेसर्स वशिष्ठ केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर कंपनी के मालिक अशोक, महाप्रबंधक संजीव शर्मा और लेखा प्रबंधक दिनेश ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।बैठक के दौरान, शाखा प्रबंधक सन्नी मल्होत्रा ने निगम की 196वीं बैठक में अनुमोदित स्प्री-2025 योजना के विस्तृत पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि यह योजना कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रावधानों के साथ आई है, जो विशेष रूप से श्रमिकों और उनके नियोजकों दोनों के लिए अत्यंत फायदेमंद साबित होंगे। अब नियोजक अपनी इकाइयों और कर्मचारियों को ईएसआईसी प्रवेशद्वार, श्रम सुविधा प्रवेशद्वार और एमसीए प्रवेशद्वार जैसे डिजिटल माध्यमों से बेहद आसानी से पंजीकृत कर सकेंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजीकरण की वैधता नियोजक द्वारा घोषित तिथि से ही मानी जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया में अभूतपूर्व पारदर्शिता आएगी। इस नई योजना की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई भी अंशदान या हितलाभ लागू नहीं होगा, जिससे नियोजकों को पुराने बकायों के बोझ से बड़ी राहत मिलेगी।

इसके अलावा, पंजीकरण से पूर्व की अवधि के लिए किसी भी तरह के निरीक्षण या पुराने अभिलेख की मांग नहीं की जाएगी, जिससे श्रमिकों के पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया और भी अधिक सुगम हो जाएगी।

ईएसआईसी के उपस्थित अधिकारियों ने कंपनी प्रतिनिधियों से विशेष आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर भी इस योजना के बारे में अपने नियोजकों और कर्मचारियों को जागरूक करें।

उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक नियोजक और कर्मचारी इस एकमुश्त योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें और इससे वंचित न रहें।यह उल्लेखनीय है कि कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य इसके तहत आने वाले कर्मचारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण हितलाभ प्रदान करना है।

इनमें बीमारी हितलाभ, मातृत्व हितलाभ, अंत्येष्टि हितलाभ, स्थायी व अस्थायी अपंगता हितलाभ जैसे अनेक लाभ शामिल हैं, जो मुश्किल समय में श्रमिकों के लिए सहारा बनते हैं।

सन्नी मल्होत्रा का कहना है कि स्प्री-2025 योजना इस सामाजिक सुरक्षा कवच को और अधिक मजबूत तथा प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम साबित होगा, जिससे लाखों मजदूरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]