लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में बारिश का कहर: धर्मपुर बस स्टैंड जलमग्न, सुंदरनगर में मकान ढहने से एक की मौत

Shailesh Saini | 16 सितंबर 2025 at 11:58 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ मंडी

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें मंडी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। धर्मपुर में सोन खड्ड में आई बाढ़ के कारण पूरा बाजार और बस स्टैंड जलमग्न हो गया।

पानी का बहाव इतना तेज था कि बस स्टैंड में लगभग 10 फीट तक पानी भर गया, जिससे HRTC की 20 से ज्यादा बसें पानी में डूब गईं। कई निजी वाहन, दुकानें और घर भी इसकी चपेट में आ गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


रात भर चली इस आफत में लोगों को छतों और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। इस दौरान एक दवा विक्रेता अपनी गाड़ी समेत बह गया, जिसकी पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं।

वहीं, सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में एक मकान ढहने से चार लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव दल ने अब तक एक शव को बरामद कर लिया है, जबकि बाकी तीन को निकालने के प्रयास जारी हैं।

पिछले कुछ दिनों से धर्मपुर और सरकाघाट में भारी नुकसान की खबरें लगातार आ रही हैं, जहां अब तक 20 से अधिक घर और पशुशालाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। 40 के करीब घरों को खाली कराया गया है।


मंडी में प्राकृतिक आपदा, धर्मपुर का हाल बेहाल; सुंदरनगर में मलबे में दबे लोग
मंडी जिले में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। धर्मपुर में सोन खड्ड का पानी बाजार और बस स्टैंड तक पहुंच गया, जिससे 10 फीट तक पानी भर गया।

HRTC की 20 से ज्यादा बसें पानी में डूब गईं, साथ ही कई गाड़ियां, दुकानें और घर भी क्षतिग्रस्त हुए।
इस आपदा के बीच एक दवा विक्रेता, नरेंद्र कुमार, अपनी गाड़ी समेत बाढ़ के पानी में बह गए।

पुलिस और प्रशासनिक टीमें लोगों की मदद में लगी हैं।
उधर, सुंदरनगर में भी एक बड़ी दुर्घटना हुई, जहां मकान ढहने से चार लोग दब गए।

अब तक एक शव को निकाला जा चुका है, जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है। मंडी के धर्मपुर और सरकाघाट इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है, जिससे कई घर और पशुशालाएं टूट गई हैं और लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]