जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास हुई गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जवान इन्देश शर्मा शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। इन्देश शर्मा, उम्र 40 वर्ष, मंडी जिले के बल्ह उपमंडल की सरकी धार पंचायत के रहने वाले थे। उन्होंने 2002 में सेना की 6 जैक राइफल बटालियन में सेवा शुरू की थी और वर्तमान में एलओसी के पूंछ सेक्टर में तैनात थे।
बुधवार रात ड्यूटी के दौरान गोली लगने से वे शहीद हो गए। सेना ने यह दुखद खबर उनके परिवार को दी। शहीद के पिता काली दास, जो खुद भी सेना से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि इन्देश एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपने नवजात बेटे का नामकरण किया था। 9 दिसंबर को वे ड्यूटी पर लौटे थे और 11 दिसंबर की रात उनकी शहादत की खबर आई।
इन्देश शर्मा अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक महीने के बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी वीरगति ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे दुख में डाल दिया है। उनकी शहादत को लेकर हर कोई गर्व और शोक के मिले-जुले भाव व्यक्त कर रहा है।