लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारी बर्फबारी से रेणुका जी-हरिपुरधार सहित यह मार्ग हुए बंद…..

Ankita | 5 फ़रवरी 2024 at 11:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हेलीपैड बढ़ियाल्टा के पास बर्फ में फंसे पर्यटक को भाजपा नेता ने किया रेस्क्यू

HNN/ हरिपुरधार

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऊपरी क्षेत्र में देर शाम हुई बर्फबारी के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। रात करीब 8:00 बजे के बाद लगातार हुई बर्फबारी के चलते सुंदरघाट से हरिपुरधार, कुफरी तथा नोहराधार रोड़ पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। वहीं हेलीपैड के पास बढ़ियाल्टा में हरियाणा के एक पर्यटक को रेस्क्यू भी किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात को पर्यटक के द्वारा नजदीक में मानव हिल्स के बॉर्डर पर लिखे नंबर पर संपर्क किया गया। फोन कॉल भाजपा के प्रवक्ता मेलाराम शर्मा के द्वारा रिसीव की गई। बर्फ में फंसे होने की जानकारी मिलते ही मेला राम शर्मा अपने रिजॉर्ट के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि पर्यटक को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था।

बावजूद इसके उसकी गाड़ी बर्फ में फंस गई थी। मेलाराम शर्मा और उनके कर्मचारियों के द्वारा गाड़ी को सेफ साइड लगवाकर पर्यटक को रेस्क्यू कर उसके ठहरने, खाने की व्यवस्था की गई।
मेलाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को 8:00 के बाद इस क्षेत्र में करीब 7 इंच के आसपास बर्फबारी हुई थी।

उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते हरिपुरधार मार्ग, नोहराधार सहित शिलाई की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। रास्ते बंद होने के कारण किसी भी तरह का व्हीकल इन क्षेत्रों की ओर नहीं चल पाया। मेलाराम शर्मा ने बताया कि फिलहाल हेलीपैड से बढ़ियाल्टा व आसपास के क्षेत्र में लाइट है जबकि कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते बिजली भी बाधित हो रही है।

अच्छी बात तो यह है कि इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए होमस्टे होटल तथा रिजॉर्ट आदि पहले से ही पूरी तैयारी कर चुके हैं। क्षेत्र में घूमने आए पर्यटक नवीन, सुधीर, सुधा आदि का कहना है कि इस क्षेत्र के लोग न केवल मिलनसार बल्कि बहुत ज्यादा हेल्पफुल भी है।

इन लोगों का कहना है कि मनाली शिमला आदि जगहों पर भी बर्फबारी का आनंद उठाने जाते हैं मगर इन क्षेत्रों में न केवल महंगाई बल्कि भीड़-भाड़ भी बहुत ज्यादा रहती है। पर्यटकों का कहना है कि सिरमौर जिला के हरिपुरधार आदि क्षेत्रों में शांत वातावरण के साथ प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फबारी का भी भरपूर आनंद मिलता है। पर्यटकों का कहना है कि इस क्षेत्र में हेल्पलाइन नंबर भी होने जरूरी है ताकि मुसीबत के समय हेल्पलाइन पर कॉल कर सहायता ली जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]