भारत में तीन डोज वाली पहली कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है। स्वदेशी कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCov-D) की सप्लाई शुरू की है। ये वैक्सीन 12 साल और उससे ऊपर के लोगों को दी जाएगी। हालांकि, भारत में अभी इसे 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी।
बता दें कि इस वैक्सीन में सुई का इस्तेमाल नहीं होगा, इसे जेट इंजेक्टर से लगाया जाएगा। इससे वैक्सीन को हाई प्रेशर से लोगों की स्किन में इंजेक्ट किया जाएगा। अभी तक दुनियाभर में जितनी वैक्सीन लगाई जा रही है, वो या तो सिंगल डोज हैं या डबल डोज, लेकिन जायकोव-डी पहली वैक्सीन है जिसकी तीन डोज लगाई जाएगी।
उधर, जायकोव-डी दुनिया की पहली डीएनए बेस्ड वैक्सीन है। अभी तक जितनी भी वैक्सीन हैं, वो एमआरएनए का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ये प्लाज्मिड-डीएनए का इस्तेमाल करती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





