HNN/ धर्मशाला
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच आज शाम को खेला जाएगा। यह तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाए हुए है और अब उसकी नजर वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करने की है।
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से मात दी थी। वहीं, दूसरे मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था। हालांकि, तीसरे टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया ईशान किशन को लेकर चिंता में है, क्योंकि दूसरे मैच के दौरान उनके सिर पर लाहिरू कुमार की बाउंसर लग गई थी। ऐसे में चोटिल ईशान किशन का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।