संजौली महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर ‘छात्र संवाद’ कार्यक्रम आयोजित
HNN / शिमला
भारत को विश्व गुरु बनाने तथा समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 कारगर साबित होगी। शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह बात राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित ‘छात्र संवाद’ में छात्रों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक दृष्टि से परिवर्तन की आवश्यकता थी, जो 25 से 30 वर्षों के उपरांत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का सही अर्थ ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास है। शिक्षा पद्धति का ज्ञानवर्धक होना अति आवश्यक है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी के लोगों को उड़ान प्रदान करेगी तथा भारत में रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रणाली का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि ट्यूलिप कार्यक्रम न्यू इंडिया की नींव रखने में मददगार साबित होगी। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही इससे संबंधित पोर्टल को भी लाँच किया गया है।