HNN/ धर्मशाला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक खेला जाना था, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मैच को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्टेडियम के पूरी तरह से तैयार ना होने की वजह से यह बड़ा फैसला लिया है।
बता दे पिछले महीने धर्मशाला के स्टेडियम में नए ड्रेनेज सिस्टम को लगाने के बाद आउटफील्ड को सुधारने का काम चल रहा था, जो समय रहते पूरा नहीं हो सका। धर्मशाला की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की आउटफील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और उसे पूरी तरह विकसित होने में अभी कई दिन और लगेंगे। इसलिए धर्मशाला की तीसरे टेस्ट की मेजबानी छीन ली गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम ने 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का निरीक्षण किया था। रविवार को सौंपी गई रिपोर्ट धर्मशाला के पक्ष में नहीं रही। वहीं नागपुर में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





